नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
इस साल जून के महीने में राजधानी में पांच दिन बारिश हुई जबकि 2023 के जून महीने में 17 दिन बारिश हुई थी। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 2022 के जून महीने में छह दिन और 2021 के जून महीने में आठ दिन बारिश हुई थी।
अगले 48 घंटों के लिए ताप सूचकांक का पूर्वानुमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस है।
आईएमडी के मुताबिक ताप सूचकांक हवा के तापमान और सापेक्ष आर्द्रता का संयोजन है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।