लोकसभा चुनाव परिणाम: हरियाणा में 90 केंद्रों पर होगी मतगणना

orig_orig2516048717521607823059_1701378539

चंडीगढ़, तीन जून (भाषा) हरियाणा के दस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती चार जून को सुबह आठ बजे 90 निर्धारित केंद्रों पर शुरू होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सुचारू मतगणना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी मतगणना केंद्रों के लिए मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए कुल 64.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 2019 में हुए 70 प्रतिशत मतदान से लगभग पांच प्रतिशत कम है।

गत 25 मई को आम चुनाव के छठे चरण में सभी दस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और करनाल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।

लोकसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर और कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा तथा दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 223 उम्मीदवार मैदान में थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ा।

लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा में भाजपा को सभी दस निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल हुई थी।