जनजातीय मामलों के मंत्री के तौर पर जुएल उरांव ने कार्यभार संभाला

argusnews-16-d1e9d64b-4ec4-464a-8baf-2a12e2059b1d

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जुएल उरांव ने शुक्रवार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय का कार्यभार फिर से संभाल लिया और कहा कि जनजातीय शिक्षा और स्वास्थ्य मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

उरांव (63) को जनजातीय मामलों का पहला मंत्री होने का गौरव प्राप्त है।

उरांव ने ओडिशा के अपने गृह क्षेत्र सुंदरगढ़ में बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार और पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप तिर्की को 1,38,808 मतों से हराकर पांचवीं बार लोकसभा में प्रवेश किया।

कार्यभार संभालने के बाद उरांव ने संवाददाताओं से कहा, “यह तीसरा मौका है जब मैं केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहा हूं। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।”

उन्होंने कहा, “देश के आदिवासी इलाकों में सबसे बड़ा मुद्दा शिक्षा है। मैं इस मुद्दे पर काम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। मैंने प्रधानमंत्री को यह बात तब बताई थी जब मैं पहली मोदी सरकार में उनसे मिला था। उन्होंने पूछा कि आदिवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है। मैंने कहा- शिक्षा।’’

उन्होंने कहा, “जनजातीय क्षेत्रों में दूसरा अहम मुद्दा स्वास्थ्य है। हम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस मुद्दे पर गौर करेंगे। हम आदिवासी क्षेत्रों में सड़क, संचार और सिंचाई नेटवर्क को बेहतर बनाएंगे।”