जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने टाटा कैपिटल के साथ की साझेदारी

MG-and-JSW-officially-enter-partnership-1000x576

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने डीलरों को वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराने के लिए टाटा कैपिटल के साथ साझेदारी की है।

कंपनी बयान के अनुसार, इस साझेदारी का मकसद जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के डीलरों को कार्यशील पूंजी, सावधि ऋण, डेमो कार ऋण, लीजिंग समाधान और ऑफ-बैलेंस शीट संरचित समाधान के साथ समर्थन देना है, ताकि उनकी बढ़ती व्यावसायिक जरूरतों को पूरा किया जा सके।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि टाटा कैपिटल के साथ साझेदारी से कंपनी के चैनल वित्तपोषण विकल्प का विस्तार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह रणनीतिक साझेदारी हमारे डीलर साझेदारों को वित्तीय समाधान प्रदान करने और उन्हें अपने कारोबार को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’’

साझेदारी पर टाटा कैपिटल के मुख्य परिचालन अधिकारी (एसएमई फाइनेंस) नरेन्द्र कामथ ने कहा, ‘‘ हमारे उत्पाद जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के वितरण नेटवर्क को उपयुक्त संसाधनों के साथ उभरती संभावनाओं का सहजता से लाभ उठाने में सक्षम बनाएंगे।’’