सुशासन संबंधी सुधार नागरिक केंद्रित प्रयासों को बढ़ाते रहेंगे: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पिछले दशक में किए गए सुशासन संबंधी सुधार नागरिक केंद्रित प्रयासों को बढ़ाते रहेंगे और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवन सुगमता प्रदान करेंगे।

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए सिंह ने कहा कि राजग सरकार का यह तीसरा कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली पिछली दो सरकारों में पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों की निरंतरता वाला होगा।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय का प्रभार स्वयं प्रधानमंत्री मोदी के पास है।

सिंह ने कामकाज संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में शासन संबंधी कई क्रांतिकारी सुधार हुए हैं, जो मूल रूप से ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की भावना से प्रेरित हैं और देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए नागरिक केंद्रित प्रयासों को बढ़ावा मिल रहा है।’’

उन्होंने बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पिछले दशक में कई जनहितैषी कदम उठाए गए हैं और इससे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में काम की गति बढ़ेगी।

सिंह ने कहा, ‘‘सरकार नागरिक-केंद्रित प्रयास बढ़ाने और सभी के वास्ते जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से जन-हितैषी उपायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

चिकित्सा पेशे से राजनीति में आए सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री के नाते तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में सेवाएं दी हैं।