जीव ओएफएक्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त आठवें स्थान पर, ज्योति 14वें स्थान पर

98008664

लाउथ (आयरलैंड), 24 जून (भाषा) भारत के जीव मिल्खा सिंह तीसरे और अंतिम दौर में 70 का अपना हफ्ते का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लीजेंड्स टूर ऑफ यूरोप के ओएफएक्स लीजेंड्स गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में रहे।

पहले दो दिन 74 और 68 का कार्ड खेलने वाले जीव कुल चार अंडर 212 के स्कोर से संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने अंतिम दौर में चार बर्डी और दो बोगी से दो अंडर का स्कोर बनाया।

लीडेंड्स टूर में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय ज्योति रंधावा (71-72-71) दो अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर रहें।

ब्राजील के एडिल्सन डा सिल्वा ने तीन होल के प्ले ऑफ में स्वीडन के पैट्रिक सोलैंड को पछाड़कर लीडजेंड्स टूर पर अपना छठा खिताब जीता।