जैसमीन पाओलिनी फ्रेंच ओपन फाइनल में

Untitled-2

पेरिस,  इटली की जैसमीन पाओलिनी ने मिर्रा आंद्रीवा को 6 . 3, 6 . 1 से हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया जो उनके कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा ।

इससे पहले किसी भी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं जा सकी पाओलिनी ने कहा ,‘‘ ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है । यह असंभव जैसा था लेकिन अब सच हो गया है ।’’

अब उनका सामना शनिवार को दो बार की गत चैम्पियन इगा स्वियातेक से होगा ।

इटली के यानिक सिनेर अगर कार्लोस अल्काराज को हरा देते हैं तो वह भी पुरूष एकल फाइनल में पहुंच जायेंगे । आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सिनेर चाहें जीते या हारें लेकिन सोमवार को रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जायेंगे ।

वहीं स्वियातेक ने कोको गाफ को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । रोलां गैरो पर उनका जीत का सिलसिला 20 मैचों का हो गया ।