जन्नत जुबैर: जितना डिजर्व करती हैं, उतना काम नहीं

jannat-zubair

हिंदी टेलीविजन और फिल्‍मों की खूबसूरत एक्ट्रेस जन्नत जुबैर आज इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर चेहरा हैं। बचपन से ही बेहद क्‍यूट नजर आने वाली जन्नत जुबैर की खूबसूरती और अदाएं ऐसी हैं कि वह किसी को भी सिर्फ एक नजर से घायल कर सकती हैं।    

29 अगस्त 2001 को मुंबई में पैदा हुई जन्नत जुबैर ने 7 साल की उम्र में 2008 के टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ में एक छोटा सा रोल प्ले किया था। उसके बाद जन्‍नत  टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ (2010) में नजर आईं।

जन्‍नत ने ‘काशी- अब न रहे तेरा कागज कोरा’ (2010), ‘फुलवा’ (2011) ‘हार जीत’ (2011-2012) और ‘फायर फाइल्‍स: डर की सच्‍ची  तस्‍वीरें’ (2012) जैसे कई लोकप्रिय शोज में चाइल्‍ड रोल किए ।

‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ (2015), ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ (2018), ‘तू आशिकी’ (2017-2018), ‘उड़ान सपनों की’ (2018) ‘झलक दिखला जा 10’ (2022) और ‘बिग बॉस 16’ (2022)  जैसे टीवी शोज में  काम कर चुकी जन्‍नत ने अपने शानदार एक्टिंग से घर-घर पहचान बना ली और टीवी पर सबसे ज्यादा प्राइज़ पाने वाली मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन गईं।

टीवी के लिए काम करते हुए, 2019 में मुंबई के उप नगर कांदीवली के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से जन्‍नत ने 12वीं पास किया।

टीवी की तरह जन्‍नत जुबैर ने  केवल 10 साल की उम्र में फिल्‍म ‘आगाह: द वार्निंग’ (2011) में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट फिल्‍म करियर की शुरूआत की ।

अब तक वह ‘लव का दी एंड’ (2011) ‘व्‍हाट विल पीपुल से’ (2017) ‘तू आशिकी’ (2017) और ‘हिचकी’ (2018) जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं।

रोमांटिक कॉमेडी ‘लव का दी एंड’ (2011) में जन्नत, श्रद्धा कपूर की छोटी बहन की भूमिका भी निभाई थी। ‘हिचकी’ (2018) में वह  रानी मुखर्जी के साथ थीं।  म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘तू आशिकी’ (2017) में जन्‍नत पहली बार लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं।  

40 से अधिक टीवी शोज करते हुए, एक लंबी जर्नी के बाद  जन्‍नत ने 2018 में सिंगिंग में कदम रखा । सिंगिंग से जन्‍नत का लगाव बचपन से ही रहा है। नए जमाने के गीतों को जन्‍नत जुबैर जिस शानदार अंदाज में गाती हैं और कैमरे के सामने प्रस्‍तुत करती हैं, उसे खास तौर पर पसंद किया जाता है।

अब तक 25 से भी ज्‍यादा म्‍यूजिक वीडियोज कर चुकी जन्‍नत के पिछले म्‍यूजिक वीडियो ‘बाबू शोना…’ और ‘वतन याद रहेगा….’ को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोरीं।  

जन्‍नत ने 2022 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म ‘कुलचे छोले’  के जरिये पंजाबी फिल्‍मों में डेब्‍यू किया।

जन्नत ने 2022 में, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘फीयर फैक्‍टर: खतरों के खिलाड़ी 12’ में खतरनाक स्टंट करके फिल्म निर्माता-होस्ट रोहित शेट्टी और दर्शकों को हैरान कर दिया।

लेकिन इस सबके बावजूद जन्‍नत, जितनी खूबसूरत और टेलेंटेड हैं, उसके मुताबिक उनके पास, उतना काम नहीं है।