जम्मू: जौहरी ने मोदी के लिए चांदी से कमल का फूल बनाया

0

जम्मू, नौ जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध जम्मू के एक जौहरी ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर उनके लिए चांदी से बना तीन किलोग्राम का कमल का फूल तैयार किया है।

‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है।

जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित मुथी गांव के निवासी रिंकू चौहान ने कहा कि मोदी को यह अनोखा उपहार देने का विचार उनके दिमाग में तब आया, जब भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने का अपना वादा अगस्त 2019 में पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया।

पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के प्रवक्ता चौहान ने अपने आवास पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के लिए यह उपहार तैयार करने में मुझे 15 से 20 दिन लगे। मैंने चांदी से बना कमल का फूल स्वयं तैयार किया है और मैं उन्हें यह भेंट देने का इंतजार कर रहा हूं।’’

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरीं अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए रिंकू चौहान को 2018 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही हफ्तों में उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया था।

पिछले करीब दो दशक से भाजपा से जुड़े चौहान ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हटने से पथराव की घटनाएं रुक गईं और कश्मीर में शांति बहाल करने में मदद मिली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पिछले 500 साल से लटका था।’’

रिंकू चौहान की पत्नी अंजलि चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को यह उपहार देने के लिए उनसे मिलने को लेकर उत्सुक हैं।

इस बीच, योग प्रशंसकों के एक समूह ने पुराने शहर की मुबारक मंडी में सुबह नियमित व्यायाम के दौरान मोदी के अगले पांच साल के सफल कार्यकाल के लिए विशेष प्रार्थना की।

इस समूह में शामिल सोनिया टंडन नामक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मोदी की जगह कोई भी नहीं ले सकता और मुझे खुशी है कि वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में वापस आएंगे। हमने मोदी के लिए वोट दिया था।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *