जैक्सन ग्रीन को एनटीपीसी से मिला फ्लू गैस से 4जी एथनॉल संयंत्र लगाने का ठेका

methanol-plant

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) नवीन ऊर्जा अंतरण मंच जैक्सन ग्रीन को सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी से फ्लू गैस से 4जी एथनॉल का उत्पादन करने वाला संयंत्र स्थापित करने का ठेका मिला है।

कंपनी के बुधवार को बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के लारा में प्रस्तावित संयंत्र बिजली संयंत्रों से निकलने वाली फ्लू गैस से 10 टन प्रतिदिन (टीपीडी) 4जी एथनॉल का उत्पादन करेगा।

बयान में कहा गया है कि वेयोलिया कार्बन क्लीन की नयी ‘कार्बन कैप्चर’ तकनीक का उपयोग करते हुए यह संयंत्र फ्लू गैस से 25 टीपीडी कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित करेगा। इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में काफी कमी आएगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इसके अलावा, 7.5 मेगावाट के इलेक्ट्रोलाइजर के माध्यम से प्रतिदिन तीन टन हरित हाइड्रोजन उत्पन्न किया जाएगा।