पाइपिंग कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का आईपीओ 19 जून को खुलेगा

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) पाइपिंग समाधान प्रदाता दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) ने बुधवार को कहा कि वह 19 जून को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

इस निर्गम के लिए 193-203 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। निर्गम 21 जून को बंद होगा। इसके पहले बड़े (एंकर) निवेशक 18 जून को बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 418 करोड़ रुपये हो जाता है।

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

दी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है।