‘इंडिया’ के नेता आज शाम तय करेंगे आगे की रणनीति

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ ( इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता बुधवार शाम बैठक कर सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास ’10, राजाजी मार्ग’ पर आज शाम 6:00 बजे विपक्षी गठबंधन के नेता बैठक करेंगे।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, “चुनाव नतीजों और उसके बाद की रणनीति पर चर्चा के लिए ‘इंडिया जनबंधन’ के नेता आज शाम 6 बजे 10, राजाजी मार्ग पर बैठक करेंगे।”

सरकार गठन की कवायद और एन चंद्रबाबू नायडू तथा नीतीश कुमार जैसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं से संपर्क करने की संभावना से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि इस बारे में कोई भी फैसला विपक्षी गठबंधन के नेता बुधवार की बैठक में करेंगे।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद मंगलवार को कहा था कि ‘इंडिया’ को सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए और बुधवार की बैठक में प्रधानमंत्री की चेहरे को लेकर भी फैसला होगा।

ठाकरे ने यह भी कहा था कि नायडू और नीतीश कुमार से बातचीत की जा रही है।