पेरिस ओलंपिक से पहले प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी भारतीय हॉकी टीम

लंदन, पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए भारतीय पुरूष हॉकी टीम इस सप्ताह के आखिर में जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मुकाबलों में अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेगी ।

भारत को शनिवार को विश्व चैम्पियन जर्मनी से खेलना है जबकि रविवार को ब्रिटेन से मुकाबला होगा ।

बेल्जियम चरण और लंदन में दो मैचों के बाद भारत 14 मैचों में 24 अंक लेकर चौथे स्थान पर है । जर्मनी छठे और ब्रिटेन सातवें स्थान पर है ।

उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा ,‘‘ हमने कुछ अच्छी हॉकी खेली लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा । इन दो मैचों में हमारा लक्ष्य आक्रामक शुरूआत करने का होगा । हम अच्छी हॉकी खेलकर लय बनाये रखने की कोशिश करेंगे ।’’

बेल्जियम में भारत ने शूटआउट में अर्जेटीना को हराया लेकिन बेल्जियम से 1 . 4 से हार गई । बेल्जियम ने उसे शूटआउट में हरया जिसके बाद भारत ने अर्जेंटीना को 5 . 4 से मात दी ।

लंदन में भारत ने जर्मनी को 3 . 0 से हराया लेकिन ब्रिटेन से 1 . 3 से टीम हार गई ।

हार्दिक ने कहा ,‘‘ पूरी टीम को पता है कि पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिये प्रो लीग के मैच कितने अहम है लिहाजा हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे ।’’