भारत एक बड़ा विमानन बाजार, लुफ्थांसा-एयर इंडिया की मजबूत साझेदारी: स्टार एलायंस

c1920_theo-panagiotoulias

दुबई, नौ जून (भाषा) भारत एक बड़ा विमानन बाजार है और एयर इंडिया तथा लुफ्थांसा के बीच मजबूत साझेदारी अच्छी बात है। स्टार एलायंस समूह के सीईओ थियो पैनागियोटोलियस ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि स्टार एलायंस की कोशिश है कि यात्रियों को एक अनूठा मूल्य अनुभव देने के लिए भागीदारों को एक साथ लाया जाए।

एयर इंडिया और लुफ्थांसा, दोनों स्टार एलायंस का हिस्सा हैं। इसकी 26 सदस्य एयरलाइनें वैश्विक नेटवर्क पर सुचारू संपर्क प्रदान करने के लिए 50 से अधिक वैश्विक केंद्रों पर साझेदारी करती हैं।

पैनागियोटोलियस ने इस सप्ताह दुबई में आईएटीए की वार्षिक आम बैठक के दौरान पीटीआई-भाषा से कहा कि वह भारतीय बाजार की संभावनाओं के बारे में आशावादी हैं, जहां बहुत सारे अवसर हैं।

उन्होंने कहा, ”गठबंधन का उद्देश्य भागीदारों को एक साथ लाना है, ताकि एक अनूठा मूल्य अनुभव दिया जा सके।”

एयर इंडिया और लुफ्थांसा के बीच बढ़ी हुई साझेदारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के भीतर मजबूत साझेदारी होना अच्छी बात है। दोनों एयरलाइनों के पास एक मजबूत कोडशेयर साझेदारी है, जो यात्रियों के लिए लाभदायक है।