पेरिस में ‘इंडिया हाउस’ भारतीय एथलीटों के लिए घर से दूर घर जैसा होगा

68393-lcmbanjrgm-1505371121

मुंबई, 26 जून (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में पहला ‘इंडिया हाउस’ भारतीय दल के लिए ‘घर से दूर घर’ जैसा होगा और यह देश की ‘समृद्ध सांस्कृतिक और खेल विरासत’ की झलक भी पेश करेगा।

इंडिया हाउस देश की ओलंपिक भागीदारी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा।

इंडिया हाउस पेरिस के पार्क डे ला विलेट में स्थित होगा जिसे खेलों के दौरान ‘राष्ट्रों का पार्क’ नामित किया गया है और यह नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और फ्रांस सहित 14 अन्य आतिथ्य घरों से घिरा होगा।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंडिया हाउस की स्थापना रिलायंस फाउंडेशन ने आईओए के साथ साझेदारी के तहत की है और यह ‘भारत के गौरवशाली अतीत, जीवंत वर्तमान और रोमांचक भविष्य के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण में प्रगति’ को प्रदर्शित करेगा।

उषा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत ने प्रमुख आयोजनों के मेजबान के रूप में अपनी क्षमता साबित की है और इंडिया हाउस एक खेल राष्ट्र के रूप में और साथ ही ओलंपिक आंदोलन में हमने जो प्रगति की है, उसे प्रतिबिंबित करेगा।’’

नीता अंबानी ने कहा, ‘‘पिछले साल भारत में 40 वर्ष में पहली बार आईओसी सत्र हुआ जो हमारी ओलंपिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था और हम इंडिया हाउस के शुभारंभ के साथ इस गति को जारी रखने के लिए खुश हैं- एक ऐसा स्थान जहां हम अपने खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे, अपनी जीत का जश्न मनाएंगे और अपनी कहानियां साझा करेंगे।’’

इंडिया हाउस मेहमानों को खेल दिग्गजों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा।