आईआईटी-जोधपुर ने सौर पैनल से इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए तैयार किया अडैप्टर

img20240606151526474_1717667272

जोधपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-जोधपुर ने एक विशेष अडैप्टर बनाया है जिससे उपयोगकर्ता सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी में कहा था कि उनकी सरकार एक ऐसी प्रणाली विकसित करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है जिसके जरिए लोग छत पर लगी सौर ऊर्जा प्रणालियों से उत्पन्न बिजली से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को रिचार्ज कर सकेंगे।

आईआईटी जोधपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर निशांत कुमार ने बताया कि इस अडैप्टर की कीमत 1,000 रुपये से कम हो सकती है और यदि सौर पैनल संबंधी पहल सफल होती है तो ये अडैप्टर बेहद प्रभावी साबित होंगे।

कुमार ने कहा कि अधिक लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की ओर आकर्षित हो रहे हैं और सरकार उन्हें इसके लिए रियायत भी दे रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन और संसाधनों की कमी संभावित खरीदारों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।

कुमार ने कहा कि यात्रा के दौरान खासकर पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, ऐसे में ये अडैप्टर मददगार साबित हो सकते है।

कुमार ने कहा कि इन्हें जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।