महिला कोचिंग शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने कोर संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

Untitled-15-17

बेंगलुरू, 29 जून (भाषा) हॉकी इंडिया ने यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में सोमवार से शुरू होने वाले दो महीने लंबे ट्रेनिंग शिविर के लिए 33 सदस्यीय भारतीय महिला संभावित ग्रुप की घोषणा की।

लंदन और एंटवर्प में एफआईएच हॉकी प्रो लीग सत्र में अपने सभी मैच हारने के बाद भारतीय टीम संक्षिप्त ब्रेक पर थी।

भारतीय टीम पिछले महीने एंटवर्प में बेल्जियम और अर्जेंटीना के खिलाफ सभी चार मैच गंवा बैठी थी। उसे लंदन में जर्मनी (1-3) और ब्रिटेन (2-3) से भी हार का सामना करना पड़ा था।

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम हाल में प्रो लीग के यूरोप चरण के लिए एंटवर्प और लंदन गये थे जिसमें हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे लेकिन बतौर टीम हमने बहुत कुछ सीखा। ’’

शिविर 31 अगस्त को समाप्त होगा।

टीम:

गोलकीपर – सविता, बिचू देवी खारीबाम, बंसरी सोलंकी, माधुरी किंडो।

डिफेंडर – निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, रोपनी कुमारी, महिमा चौधरी, ज्योति छत्री, प्रीति।

मिडफील्डर – सलीमा टेटे, मरीना लालरामंगहाकी, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, ज्योति, एडुला ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान, अक्षता अबासो ढेकाले, अजमीना कुजूर।

फारवर्ड: सुनेलिता टोप्पो, मुमताज खान, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, दीपिका सोरेंग, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, रुतुजा दादासो पिसल।