हिताक्षी सिंगापुर लेडीज मास्टर्स गोल्फ में तीसरे स्थान पर रही

asdcxZ

सिंगापुर, 16 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर हिताक्षी बख्शी एक लाख डॉलर (लगभग 83.5 लाख रुपये) पुरस्कार राशि वाले सिंगापुर लेडीज मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को तीसरे स्थान पर रही, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

हिताक्षी ने तीसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलकर कुल चार अंडर 212 का स्कोर किया।

चीन एलपीलीए से मान्यता प्राप्त स्पर्धा में यह किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चीन की 17 साल की रुंझी पांग (72) सात अंडर के स्कोर के साथ विजेता बनी।

कट में जगह बनाने वाली एक अन्य भारतीय एमेच्योर महरीन भाटिया ने लगातार तीसरी बार 76 का कार्ड खेला। यह भारत से बाहर उनकी पहली प्रतियोगिता है।