हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली का ‘रूटा 40’ में अच्छा प्रदर्शन

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के राइडर्स रॉस ब्रांच, सेबेस्टियन बुहलर और नाचो कॉर्नेजो ने डेसाफियो रूटा 40 के 2024 सत्र के चौथे  चरण में अच्छा प्रदर्शन किया।

ब्रांच, बुहलर और प्रीमियर रैली जीपी वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे कॉर्नेजो क्रमशः चौथे, सातवें और नौवें स्थान पर रहें।

ब्रांच ने तीन घंटे तीन मिनट और पांच सेकंड का समय लिया, जबकि बुहलर ने तीन घंटे नौ मिनट और 51 सेकंड का समय लिया। कॉर्नेजो ने तीन घंटे 23 मिनट और आठ सेकंड का समय लिया।

रैली के चौथे चरण में राइडरों को पहाड़ी रास्तों पर 650 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी।

विश्व चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज ब्रांच ने शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब के लिए उन्हें अब आखिरी चरण में भी इसे जारी रखना होगा।