मंडियों में पर्याप्त आपूर्ति के बीच ग्वारसीड वायदा भाव में गिरावट

63c5483715b04

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारसीड की कीमत 20 रुपये की गिरावट के साथ 5,350 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 20 जून रुपये या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,350 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई। इसमें 8,895 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट आई।