ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी फिडे रेटिंग में विश्व में शीर्ष पांच में

Indian-Grandmaster-Arjun-Erigaisi-reaches-fifth-spot-in-live-FIDE-Rankings

नयी दिल्ली, चार जून ( भाषा ) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने फ्रेंच टीम शतरंज चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके फिडे रेटिंग में पांचवां स्थान हासिल कर लिया और लाइव रेटिंग में वह सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं ।

अर्जुन के ईएलओ रेटिंग अंक 2769 . 7 हैं और उन्होंने इसमें 8 . 7 अंक का इजाफा किया है । उनसे आगे नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन, अमेरिका के हिकारू नकामूरा और फेबियानो कारूआना और रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि हैं ।

वह इस सप्ताह लाइव रेटिंग में 2771 . 2 अंक तक पहुंचे और विश्वनाथन आनंद के बाद यहां तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं ।

मेट्ज फिशर शतरंज क्लब के लिये खेलने वाले एरिगेसी ने पांच में से चार मैच जीते । उन्होंने हमवतन पी हरिकृष्णा और जर्मनी के विताली कुनिन को हराया । टूर्नामेंट के दो दौर अभी बाकी हैं ।