जीपी ईको सॉल्यूशंस का शेयर कारोबार के पहले दिन 304 प्रतिशत चढ़ा

sensex2

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता जीपी ईको सॉल्यूशंस इंडिया की शेयर बाजार में शानदार शुरूआती हुई। कंपनी का शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन 94 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 304 प्रतिशत के भारी प्रीमियम के साथ बंद हुआ।

एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर 375 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य से 298.94 प्रतिशत अधिक है। बाद में शेयर निर्गम मूल्य से 303.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 393.75 रुपये पर बंद हुआ।

बाजार के बंद होने पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 461.11 करोड़ रुपये रहा। कारोबार की मात्रा के लिहाज से, कंपनी के 15.30 लाख शेयर का बाजार में कारोबार हुआ।

पिछले हफ्ते, जीपी ईको सॉल्यूशंस इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 856.37 गुना अभिदान मिला था।

कुल 30.79 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से 32.76 लाख इक्विटी शेयर का एक नया निर्गम था। इसका मूल्य दायरा 90-94 रुपये प्रति शेयर था।