गोवा सरकार ने रुग्ण औद्योगिक इकाइयों को राज्य से बाहर निकालने की अनुमति देने की योजना की शुरू

पणजी, 25 जून (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को एक योजना की शुरुआत की जिसका उद्देश्य रुग्ण औद्योगिक इकाइयों को राज्य से बाहर निकलने में मदद करना है।

सावंत ने राज्य के उद्योग मंत्री मौविन गोडिन्हो और गोवा औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के चेयरमैन एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको की मौजूदगी में गोवा औद्योगिक विकास निगम निकास सहायता योजना की शुरुआत की। यह योजना एक साल तक लागू रहेगी।

सावंत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 12,75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली रुग्ण औद्योगिक इकाइयों के कुल 423 भूखंड लंबे समय से अनुपयोगी पड़े हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये पूरी तरह से रुग्ण इकाइयां हैं। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना आज से लागू होगी और एक वर्ष तक प्रभावी रहेगी।

सावंत ने कहा, ‘‘ औद्योगिक विकास के लिए भूमि एक महत्वपूर्ण संसाधन है। भूखंडों की उपलब्धता से मौजूदा उद्योगों के लिए अवसर उत्पन्न होंगे और नए उद्यमी बंद पड़े उद्योगों का अधिग्रहण कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इससे नए निवेश भी आकर्षित होंगे तथा राज्य में रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे।