सेलांगोर (मलेशिया), भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी शनिवार को यहां अंतिम दिन तीन ओवर 73 के कार्ड में छह बोगी के बावजूद डेयेन लॉसन (69) को एक शॉट से पछाड़कर पीकेएनएस सेलांगोर मास्टर्स खिताब जीतने में सफल रहे।
इस 45 साल के अनुभवी गोल्फर ने पांच शॉट की बढ़त से शुरूआत की और आठ अंडर पर रहे। लॉसन का स्कोर सात अंडर रहा।
यह गंगजी की एडीटी में दूसरी जीत है। उन्होंने 2018 में भारत में लुई फिलिप कप में खिताब जीता था।
गंगजी एशियाई टूर पर दो जीत दर्ज कर चुके हैं जिसमें पहली 2004 में बीजिंग में फॉक्सवैगन मास्टर्स में और फिर 14 साल बाद जापान में पैनासोनिक ओपन में मिली थी।
गंगजी अंतिम दिन कुछ ही होल में अपनी पांच शॉट की बढ़त गंवा बेठे। उन्होंने पहले नौ होल में तीन बोगी कर डाली और 10वें होल में एक और बोगी कर बैठे।
गंगजी हालांकि 12वें और 13वें होल में बर्डी लगाने में कामयाब रहे जससे वह आगे बने रहे। फिर उन्होंने 16वें होल में भी एक बर्डी लगा दी।
पर गंगजी 17वें और 18वें होल में फिर बोगी कर बैठे। लेकिन इसके बावजूद 272 के स्कोर पर पहले और आस्ट्रेलियाई गोल्फर लॉसन 273 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।
स्थानीय स्टार मार्कस लिम और थाईलैंड के रूनचानापोंगे युप्रयायोंग संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।