परफ्यूम का इस्तेमाल हमें हर मौसम में तरोताजा रखता है। फ्रैश रखने के साथ-साथ यह पसीने की दुर्गंध को भी दूर भगाता है। परफ्यूम की खुशबू मनµमस्तिष्क को ही नहीं वरन् माहौल को भी खुशनुमा अहसास से भर देती है। परफ्यूम को लोग सुगंध के आधार पर खरीद लेते हैं पर उन्हें यह पता नहीं होता कि वह उन्हें माफिक भी आ रहा है या नहीं। हममें से कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें यह पता भी नहीं होगा कि परफ्यूम कहां और कैसे लगाना चाहिए। आइये हम परफ्यूम के इस्तेमाल से जुड़े कुछ पहलुओं से आपको परिचित करवाते हैं। त्वचा के अनुरूप ही परफ्यूम का इस्तेमाल करें। शुष्क त्वचा पर परफ्यूम का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए क्योंकि यह तैलयुक्त होते हैं। परफ्यूम का इस्तेमाल शरीर पर करना चाहिए कपड़ों पर नहीं क्योंकि इसमें उपस्थित रसायन कपड़ों को खराब कर सकते हैं। शरीर के सब अंगों पर परफ्यूम लगाना चाहिए, एक ही जगह पर नहीं। परफ्यूम का इस्तेमाल नहाने के तुरंत बाद करना चाहिए क्योंकि इस समय हमारे रोमकूप खुले होते हैं और वे खुशबू को जल्दी ग्रहण कर लेते हैं। परफ्यूम हमेशा टखनों पर कानों के पीछे, कलाई पर, कोहनियों पर व हथेलियों पर लगाएं। परफ्यूम की खुशबू का अहसास ज्यादा देर तक रखना चाहती हैं तो सिर के ऊपर में स्प्रे करें। इससे खुशबू आपके बालों शरीर व कपड़ों पर फैल जाएगी। परफ्यूम का इस्तेमाल ज्वैलरी के आस-पास न करें क्योंकि इसमें उपस्थित अल्कोहल ज्वैलरी को काला कर देता है। सर्दियों में तेज खुशबू वाले परफ्यूम का तथा गर्मी में हल्की खुशबू वाल परफ्यूम इस्तेमाल करना चाहिए। घाव वाले स्थान से भी परफ्यूम के स्प्रे को दूर रखना चाहिए। नहाने व शरीर पर लगाने वाले सोप, डियो, पाउडर, लोशन एक ही खुशबू वाले होने चाहिएं। यदि आपको खुशबू वाली चीज से एलर्जी है तो परफ्यूम का इस्तेमाल कदापि न करें। लिपस्टिक लगाने के पश्चात् होंठों पर परफ्यूम का टच दिया जा सकता है। परफ्यूम खरीदते समय उसे पहले त्वचा पर अवश्य लगाएं क्योंकि सब परफ्यूम सबकी त्वचा को सूट नहीं करते।