वित्त आयोग के चेयरमैन, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

CG_Rajyapal

नयी दिल्ली, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की।”

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “सोलहवें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. पनगढ़िया ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।”

पनगढ़िया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैंने भारत की माननीय राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की। हमने कई विषयों पर शानदार बातचीत की।”

इस पोस्ट पर एक उपयोगकर्ता ने अपनी टिप्पणी में लिखा “सर! क्या मैं भारत के नए वित्त मंत्री से मिल रहा हूं?” इस पर पनगढ़िया ने अपने जवाब में कहा, “बिल्कुल भी नहीं। मैं राष्ट्रपति से मिला, प्रधानमंत्री से नहीं।”

भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में 293 सीटों पर जीत हासिल की है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुना।