मध्यप्रदेश: कांग्रेस की तथ्यान्वेषी समिति चुनाव में हार की समीक्षा करने भोपाल पहुंची

05_12_2023-kamalnath_786a_2023125_114435

भोपाल, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा करने के लिए शनिवार को भोपाल पहुंची।

समिति में चव्हाण के अलावा सप्तगिरि उलाका और जिग्नेश मेवाणी शामिल हैं। यह समिति शनिवार और रविवार को पहले दौर की बैठक कर रही है।

समीक्षा बैठक के दौरान, समिति के सदस्य कांग्रेस के लोकसभा (चुनाव) उम्मीदवारों के साथ बातचीत करेंगे। कांग्रेस हालिया लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 संसदीय सीट में से एक भी सीट जीतने में विफल रही।

संवाददाताओं से बात करते हुए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का चार लोकसभा चुनावों और इतने ही विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन रहा, हालांकि 2018 में पार्टी ने अधिक सीट जीतीं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जब तक बीमारी का पता नहीं चलता तब तक इसका ईमानदारी से इलाज नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए (जांच समिति के) निष्कर्षों के आधार पर पार्टी में बदलाव किए जाएंगे।

पटवारी ने कहा कि यह बैठक दो दिन (शनिवार और रविवार) होगी और फिर पांच और छह जुलाई को होगी, जिसमें विधानसभा (चुनाव) के प्रत्याशियों और विधायकों को बुलाया जाएगा। पटवारी ने कहा कि बाद में जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य से भाजपा की अराजकता को दूर करने के लिए लोगों से संपर्क स्थापित करेगी।