पेरिस ओलंपिक खेलेंगे जोकोविच, सर्बियाई ओलंपिक समिति ने की पुष्टि

APTOPIX_France_Tennis_French_Open_07319

लंदन, 19 जून ( एपी ) सर्बियाई ओलंपिक समिति ने पुष्टि की है कि नोवाक जोकोविच आगामी पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगे ।

फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल से पहले घुटने की सर्जरी के कारण पीछे हटने वाले जोकोविच ने उम्मीद जताई कि वह जल्दी प्रतिस्पर्धा में लौटेंगे ।

सर्बियाई समिति ने कहा कि जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक खेलने की पुष्टि की है जो उनका पांचवां ओलंपिक होगा । जोकोविच ने कहा कि उनके दाहिने घुटने की सर्जरी सफल रही है ।

पेरिस ओलंपिक की टेनिस स्पर्धायें 27 जुलाई से शुरू होंगी । जोकोविच ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पदार्पण करते हुए कांस्य पदक जीता था ।