दीक्षा इटालियन ओपन गोल्फ में संयुक्त छठे पायदान पर रही

dikcha1-780x470

रोम, 17 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर तीसरे और अंतिम दौर में 71 का कार्ड खेलने के बाद लेडीज इटालियन ओपन में संयुक्त छठे स्थान पर रहीं। यह मौजूदा सत्र में तीसरी बार है जब दीक्षा ने अपना अभियान शीर्ष 10 में खत्म किया है।

वह तीसरे दौर में दो बर्डी के मुकाबले एक बोगी कर बैठी जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 210 का रहा।

प्रतियोगिता के कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों में  प्रणवी उर्स 72 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 19वें जबकि त्वेसा मलिक 73 के कार्ड के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर रही।

दीक्षा इस प्रतियोगिता की विजेता एमी टेलर (69) से चार शॉट पीछे रही।