कॉग्निजेंट 10,861 करोड़ रुपये में बेल्कन का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कॉग्निजेंट लगभग 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर (10, 861 करोड़ रुपये) में डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी बेल्कन एलएलसी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसके लिए उसने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस सौदे में 1.19 अरब डॉलर नकद और सात जून को कॉग्निजेंट के शेयर मूल्य के आधार पर 9.7 करोड़ डॉलर मूल्य के 14.7 करोड़ कॉग्निजेंट शेयर शामिल हैं।

सिनसिनाटी स्थित बेल्कन का स्वामित्व निजी इक्विटी फर्म एई इंडस्ट्रियल पार्टनर्स के पास है।

अधिग्रहण के जरिये कॉग्निजेंट लगभग 190 अरब डॉलर के ईआरएंडडी (इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास) सेवा उद्योग तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य एयरोस्पेस, रक्षा, अंतरिक्ष और समुद्री क्षेत्रों में विविधता लाना चाहती है।

बेल्कन के कारोबार से 2024 में वार्षिक आधार पर कॉग्निजेंट को 80 करोड़ डॉलर से अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है।