दिल्ली में राजग की बैठक से पहले चिराग पासवान ने पटना में नीतीश से मुलाकात की

ntnew-11_45_332483805chirag

पटना, पांच जून (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली राजग की महत्वपूर्ण बैठक से पहले पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाकात की।

राजग में शामिल चिराग ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनकी पार्टी ने गठबंधन में आवंटित सभी पांच लोकसभा सीटें हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जीती हैं।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री जी से मिले… आज मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) को बधाई देने का दिन था। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से हमारे गठबंधन को मजबूत किया है और बिहार में राजग ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। आज, मैं और मेरे नवनिर्वाचित सांसद उनसे मिलकर, उन्हें बधाई देने, उनको धन्यवाद देने, शुभकामना देने आए थे । उन्होंने हमें बधाई और आशीर्वाद दिया। आज राजग की भी बैठक है, और अब हम सब लोग दिल्ली जा रहे हैं।’’