चीन ने ऋण दर में नहीं किया बदलाव, आवास बाजार में दबाव जारी

xzsx

बैंकॉक, 17 जून (एपी) चीन के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को प्रमुख ऋण दर में कोई बदलाव नहीं किया। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मई के आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्रों में लगातार कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। इसके बावजूद कर्ज को सस्ता नहीं किया गया है।

चीन के केंद्रीय बैंक ने एक वर्षीय मध्यम अवधि के कर्ज के लिए अपनी उधारी दर को 2.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका इस्तेमाल अन्य ऋण दरों के लिए मानक के रूप में किया जाता है।

केंद्रीय बैंक का यह फैसला विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक है, क्योंकि चीन ने पहले से ही निचली ब्याज दरों में और कटौती करने के बजाय उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है।

चीन की सरकार ने सोमवार को बताया था कि मई में कारखाना उत्पादन घटकर 5.6 प्रतिशत रह गया, जो अप्रैल में 6.7 प्रतिशत था।