पुरानी दिनचर्या पर लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर (उप्र), दो जून (भाषा) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के अगले दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुबह पूजा-अर्चना, गुरु दर्शन और गायों की सेवा करने की सामान्य दिनचर्या में बीती।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शुक्रवार शाम से ही गोरखनाथ मंदिर में ठहरे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रचार की लंबी व्यस्तता के बाद रविवार को उनकी दिनचर्या पहले की ही तरह रही।

बयान के मुताबिक, आदित्यनाथ ने भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

बयान में कहा गया है कि इसके बाद वह हमेशा की तरह मंदिर परिसर का भ्रमण करने गए तथा अपने परिवार के साथ आए बच्चों को उन्होंने आशीर्वाद दिया।

बयान के मुताबिक, सुबह की बूंदाबांदी से खुशनुमा हुए माहौल के बीच मुख्यमंत्री ने गायों और बच्चों के बीच समय बिताया। दो महीने तक चले लोकसभा चुनाव के कारण अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद आदित्यनाथ अक्सर गोरखनाथ मंदिर जाते रहते थे।