मुख्यमंत्री रंगासामी ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरे कार्यकाल की बधाई दी

rangasami

पुडुचेरी, 10 जून (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नटेसन कृष्णासामी रंगासामी ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, “नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाई गई हैट्रिक इस बात का सबूत है कि उन्होंने लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अपने उद्देश्य और व्यापक नीतियों के लिए लोगों का विश्वास और सम्मान अर्जित किया है।”

ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस (एआईएनआरसी) के संस्थापक एन रंगासामी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला कल्याण और अर्थव्यवस्था में निरंतर विकास देखेगा।

उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी और पुडुचेरी की जनता की ओर से नरेन्द्र मोदी को ऐतिहासिक और शानदार जीत की शुभकामनाएं देता हूं। इस जीत से लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाई है।”