चेन्नईयिन एफसी ने कोनोर शील्ड्स का अनुबंध 2025 तक बढ़ाया

CHENNAIYIN FC VS PUNJAB FC CRIVELLARO GOAL CELEBRATION ISL MATCH_01

चेन्नई, चेन्नईयिन एफसी ने शनिवार को फॉरवर्ड कोनोर शील्ड्स का अनुबंध एक साल तक बढ़ा दिया जिससे वह 2025 तक क्लब से जुड़े रहेंगे।

वह 2023 में मदरवेल एफसी से चेन्नईयिन एफसी से जुड़े थी। वह क्लब के लिए 27 मैच खेलकर पांच गोल कर चुके हैं जबकि चार गोल करने में मदद कर चुके हें।

क्लब ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्कॉटलैंड का यह 26 साल का खिलाड़ी अब चेन्नईयिन एफसी का अहम हिस्सा बन गया है और कई मौकों पर क्लब की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है।

मुख्य कोच ओवेन कोएल ने कहा, ‘‘कोनोर शील्ड्स को टीम में शामिल करने से खुश हूं। कोनोर ने पिछले साल क्लब के साथ कितना अच्छा प्रदर्शन किया। उसमें फुर्ती, ताकत और अनुकूलित होने की काबिलियत है। ’’