चंद्रबाबू नायडू 13 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करेंगे

chandrababu-naidu-oath-ceremony

अमरावती, 12 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बृहस्पतिवार शाम चार बजकर 41 मिनट पर यहां राज्य सचिवालय में अपना कार्यभार संभालेंगे। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नायडू अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज शाम तिरुपति के लिए रवाना होंगे, वहां रात बिताएंगे और कल सुबह श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे।

नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आज सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

सूत्रों ने बताया कि नायडू चुनावी वादों से संबंधित फाइलों पर हस्ताक्षर करेंगे और इसके तहत वह कल शिक्षकों की भर्ती के लिए एक फाइल पर दस्तखत करेंगे। वह भूमि स्वामित्व अधिनियम को समाप्त करने वाली एक फाइल पर भी हस्ताक्षर करेंगे जिसे पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने लागू करने की कोशिश की थी।

इसके अलावा, नायडू लाभार्थियों के लिए सामाजिक पेंशन को मौजूदा 3000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति माह करने का मार्ग प्रशस्त करने वाली फाइल पर भी हस्ताक्षर करेंगे।

उन्होंने बताया कि वह राज्य में कौशल जनगणना और ‘अन्ना कैंटीन’ स्थापित करने से संबंधित फाइलों को भी मंजूरी देंगे।