चंद्रबाबू नायडू ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

TDP-chief-N-Chandrababu-Naidu

नयी दिल्ली/अमरावती, 10 जून (भाषा) नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें बधाई दी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित नायडू ने ‘विकसित भारत’ दृष्टिकोण के प्रति समर्पित मोदी को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं।’’

नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

नायडू ने कहा, ‘‘यह समारोह हमारे राष्ट्र के लिए विकास, प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।’’

मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए गुंटूर सांसद पी चंद्रशेखर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मुझे केंद्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं भारत की जनता और राजग नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’’

मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए एक अन्य मंत्री बी श्रीनिवास वर्मा की पत्नी वेंकटेश्वरी देवी ने कहा, ‘‘आज हमारे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। भाजपा ने उनके 34 वर्षों के प्रयासों को स्वीकार किया और उन्हें मंत्री पद दिया।’’