केंद्र सरकार ने आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) केंद्र सरकार के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा का कार्यकाल एक साल और बढ़ाकर 28 जून, 2025 तक कर दिया है।

यह इस पद पर उनका तीसरा सेवा विस्तार है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 28 जून, 2024 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर आयुष मंत्रालय के सचिव कोटेचा के कार्यकाल में विस्तार को मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा 18 जून को जारी आदेश में कहा गया है कि 28 जून, 2025 तक के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है।

कोटेचा को 2017 में आयुष मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें दो बार 2020 और 2022 में दो-दो साल का विस्तार दिया गया था।

आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले कोटेचा को सेवा विस्तार दिया है।