केंद्र ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यकाल छह माह बढ़ाया

neerav-kumar

अमरावती, 27 जून (भाषा) केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीरव कुमार प्रसाद का कार्यकाल 31 दिसंबर तक छह माह के लिए बढ़ा दिया है।

प्रसाद 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीरव कुमार प्रसाद का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया है।’’

राज्य सरकार ने 16 जून को केंद्र को पत्र लिखकर कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसके जवाब में केंद्र ने एक जुलाई से 31 दिसंबर तक कार्यकाल बढ़ा दिया है।