ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), 25 जून (भाषा) पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में भारत की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं था और यहां सुपर आठ के मैच में जब रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन बनाए तो इस तेज गेंदबाज को नहीं पता था कि क्या करना है।
रोहित ने स्टार्क के एक ओवर में 29 रन सहित 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 24 रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट, 123 एकदिवसीय और 15 टी20 अंतररराष्ट्रीय खेलने वाले हॉग ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे तैयार नहीं थे। मिचेल स्टार्क के साथ यही चिंता है। अगर गेंद स्विंग नहीं हो रही होती तो वह काफी तेजी से अपनी लेंथ में बदलाव नहीं करता। और उसने रोहित शर्मा को भी अपनी लेंथ में तेजी से बदलाव नहीं किया, तब भी नहीं जब ओवर में 29 रन बने।’’
हॉग ने कहा कि रोहित की धमाकेदार पारी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खराब क्षेत्ररक्षण ने भी टीम की हार में भूमिका निभाई।
भारत से हारने और फिर अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गया।
हॉग ने कहा, ‘‘(मुझे पता था) वे वापसी नहीं करेंगे क्योंकि वे समाधान खोजने के बजाय केवल यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि क्या गलत हो रहा है। इसलिए शायद यहीं पर गलती हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘और साथ ही हार्दिक पंड्या का कैच छोड़ना, कप्तान मिशेल मार्श के लिए एक आसान कैच था जबकि कुछ ओवर बचे थे। और मुझे लगता है कि हार्दिक ने अगली 10 गेंदों पर 22 रन बनाए। जब आप मैच में वापसी कर रहे हों तो आप हार्दिक पंड्या का कैच छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते।’’