बोपन्ना पेरिस ओलंपिक में बालाजी के साथ जोड़ी बनाएंगे: एआईटीए

rohan-bopanna

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने गुरुवार को पुष्टि की कि रोहन बोपन्ना पेरिस ओलंपिक में पुरुष युगल स्पर्धा में एन श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ी बनाएंगे।

‘पीटीआई-भाषा’ ने पहले ही खबर दी थी कि 44 वर्षीय बोपन्ना ने इन खेलों के लिए बालाजी को अपने साथी के रूप में चुना है।

एआईटीए ने यहां जारी विज्ञप्ति कहा, ‘‘अखिल भारतीय टेनिस संघ यह घोषणा करते हुए रोमांचित है कि रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी ने टेनिस युगल स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओलंपिक के लिए उनकी यात्रा भारतीय टेनिस के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

यह निर्णय पूर्व डेविस कप कप्तान नंदन बल की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में किया गया।

भारत के नंबर दो युगल खिलाड़ी युकी भांबरी भी दावेदार थे, लेकिन एआईटीए सूत्रों के अनुसार कोर्ट पर तेजी से आगे बढ़ने की बालाजी की क्षमता ने उनके पक्ष में काम किया।

बेंगलुरु में बोपन्ना स्पोर्ट्स स्कूल से जुड़े बालाचंद्रन मणिक्कथ कोच के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे, जबकि रेबेका वान ओर्शेगेन फिजियोथेरेपिस्ट होंगी।