बिधूड़ी ने नड्डा से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से खुद को मुक्त करने का आग्रह किया

Untitled-1

नयी दिल्ली,  लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वह उन्हें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से मुक्त कर दें।

हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में बिधूड़ी ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर जीत हासिल की।

बिधूड़ी ने एक बयान में कहा कि लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्होंने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष के पद से मुक्त करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि यह नियम है कि अधिसूचना जारी किये जाने के 14 दिन के अंदर उन्हें विधानसभा और लोकसभा सीट में से किसी एक सीट से इस्तीफा देना होगा।

बिधूड़ी ने कहा कि वह दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से 18 जून को इस्तीफा दे देंगे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के आठ विधायक हैं, लेकिन बिधूड़ी के इस्तीफे से यह संख्या घटकर सात रह जाएगी।