ढाका, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नयी दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथग्रहण के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ढाका से रवाना होने की उम्मीद है। हसीना के एक सहयोगी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि हसीना ने बुधवार को मोदी से फोन पर बात की थी। इस दौरान मोदी ने हसीना को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।
सरकारी बीएसएस ने हसीना के भाषण लेखक एम नजरुल इस्लाम के हवाले से खबर दी कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को शाम चार बजे ढाका से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
हसीना उन पहले विदेशी नेताओं हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आम चुनाव में जीत की बधाई दी। यह दोनों नेताओं के व्यक्तिगत संबंधों में गर्मजोशी को इंगित करता है।
इस साल जनवरी में हसीना द्वारा लगातार चौथी बार संसदीय चुनाव जीतने पर मोदी ने उन्हें बधाई दी थी।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, भूटान , नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।