ब्राजील के मनौस में बजाज ऑटो का विनिर्माण संयंत्र शुरू

bajaj

मुंबई, 26 जून (भाषा) बजाज ऑटो ने ब्राजील में एक नई उत्पादन सुविधा के उद्घाटन की बुधवार को घोषणा की।

बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, संयंत्र पूर्वोत्तर शहर मनौस (ब्राजील) में 9,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। यह इंजन तथा वाहन असेंबली के साथ-साथ परीक्षण सुविधाओं से लैस है। इस संयंत्र में एक पाली में प्रति वर्ष 20,000 इकाइयों का उत्पादन करने की क्षमता है।

बयान में कहा गया, बजाज ऑटो ने पिछले वर्ष जून में इस नए विनिर्माण संयंत्र पर काम शुरू किया था और एक वर्ष के भीतर यह संयंत्र उत्पादन के लिए तैयार हो गया।

बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘ नई विनिर्माण क्षमताएं हमें व्यापक वितरण नेटवर्क स्थापित करने, नए उत्पाद पेश करने और अपने ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी।’’