अवनि ने एलईटी एक्सेस सीरीज के कट में जगह बनाई

avani

मोंटौबन (फ्रांस), नौ जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत एलईटी एक्सेस सीरीज के मोंटौबन लेडीज ओपन के दूसरे दौर में निराशाजनक 78 का कार्ड खेलने के बाद भी कट में जगह हासिल करने में सफल रही।

शुरुआती दौर में 71 के कार्ड के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर रही अवनि ने दूसरे दौर के 15वें होल में ट्रिपल-बोगी और 18वें होल में डबल बोगी करने के साथ ही 17वें होल में भी बोगी कर बैठी। वह दूसरे दौर के बाद कुल पांच ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 46वें स्थान पर खिसक गयी।

इस प्रतियोगिता में भाग ले रही अन्य भारतीय में दुर्गा नित्तूर (75-81) कट में जगह बनाने से चूक गई।