ग्रैंड शतरंज टूर: गुकेश खिताब के प्रबल दावेदार, प्रज्ञाननंदा पर भी होगी निगाह

109492243

बुखारेस्ट (रोमानिया), 26 जून (भाषा) विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश गुरुवार से यहां शुरू होने वाले सबसे बड़े इनामी टूर्नामेंट ग्रैंड शतरंज टूर में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे जबकि आर प्रज्ञाननंदा की निगाह भी सफलता हासिल करने पर होगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो अपनी बादशाहत साबित करने और मोटी धनराशि हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे।

बुखारेस्ट का शतरंज में शानदार इतिहास रहा है और इस टूर्नामेंट में करीबी मुकाबले होने की पूरी संभावना है। यह लगभग सुनिश्चित है कि शतरंज प्रेमियों को इस टूर्नामेंट के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा, शानदार रणनीतियां और उत्कृष्ट कौशल देखने को मिलेगा।