गुवाहाटी, पूरे देश के साथ असम में भी शुक्रवार को उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य के अलग-अलग भागों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ अन्य नेताओं ने सुबह से ही पूर्वोत्तर राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग कार्यक्रमों में भाग लिया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘फिट इंडिया के लिए योग, सभी के लिए योग! 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तेजपुर में एक समारोह में सम्मिलित हुआ।’’
इस समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस भारत की ओर से दुनिया को दिया गया एक ऐसा अनूठा उपहार है जो सभी को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए प्रेरित करता है।
सोनोवाल ने तिनसुकिया में एक योग कार्यक्रम में भाग लिया और सभी से एक स्वस्थ्य समाज के लिए योग करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘योग सभी सीमाओं से परे है। यह मानवता के लिए अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर समाज की बेहतरी के लिए योग को अपने जीवन में शामिल करें।’’
असम पुलिस ने भी विभिन्न स्थानों पर योग सत्र का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने शिविरों की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम पुलिस प्रतिष्ठानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 का आयोजन।’’
राज्य के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में भी योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।