अशोक लेलैंड ने मध्य प्रदेश में नई एलसीवी डीलरशिप स्थापित की

10005264-ashok-leyland-1

चेन्नई, 26 जून (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने विस्तार अभियान के तहत मध्य प्रदेश में अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी ) प्रभाग के लिए एक नई डीलरशिप का उद्घाटन किया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, छिंदवाड़ा में नई हल्के वाणिज्यिक वाहन डीलरशिप ‘सुनील मोटोकॉर्प’ मध्य प्रदेश में 8वीं 3एस (बिक्री, सेवा व कलपुर्जा) सुविधा है। यह बड़ा दोस्त, दोस्त, पार्टनर और मित्र सहित एलसीवी उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करती है।

कंपनी के अध्यक्ष (आईओ, एलसीवी, रक्षा व पीएसबी) अमनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘…..हमारे सभी उत्पादों को ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि सेवा प्रतिधारण स्तर का हमारा रिकॉर्ड अनुकरणीय है, जिसमें करीब 70 प्रतिशत ग्राहक वारंटी अवधि समाप्त होने के बाद भी हमारे ‘डीलर वर्कशॉप’ में आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हमारी पहुंच को और मजबूत करने के लिए यह नई डीलरशिप खोली जा रही है।’’