अशोक लेलैंड ने वाहनों के वित्तपोषण के लिए बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की

AA16Za48

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूरे भारत में वाहनों के वित्तपोषण के लिए बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है।

अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व के एक हिस्से बजाज फाइनेंस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस साझेदारी से अशोक लेलैंड और बजाज फाइनेंस दोनों अपने ग्राहकों को निर्बाध वित्तीय समाधान दे सकेंगे।

अशोक लेलैंड के सीएफओ के एम बालाजी ने कहा, ”यह रणनीतिक साझेदारी अशोक लेलैंड की बाजार स्थिति को मजबूत करेगी।”

बजाज फाइनेंस के उप प्रबंध निदेशक अनूप साहा ने कहा, ”हमें भरोसा है कि अधिक वाहन मालिक इस साझेदारी से लाभान्वित होंगे और अपने परिचालन का विस्तार करेंगे।”