अटलांटा, 21 जून ( एपी ) मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फुटबॉल में अपने अभियान का आगाज कनाडा को 2 . 0 से हराकर किया और दोनों गोल में लियोनेल मेस्सी ने सूत्रधार की भूमिका निभाई ।
मेस्सी ने 49वें मिनट में जूलियन अल्वारेज को गेंद सौंपी जिन्होंने पहला गोल किया । इसके बाद 88वें मिनट में लौटारो मार्तिनेज के गोल में सहायक की भूमिका निभाई ।
अर्जेंटीना 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद लगातार तीसरा बड़ा खिताब जीतने की कोशिश में है ।
अमेरिका में दूसरी बार दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की यह सबसे बड़ी चैम्पियनशिप हो रही है । मेस्सी का यह 35वां मैच था और उन्होंने चिली सर्जियो लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1941 से 1953 के बीच 34 कोपा अमेरिका मैच खेले थे ।
अब अर्जेंटीना का सामना मंगलवार को चिली से न्यूजर्सी में होगा । इसके बाद 29 जून को मियामी गार्डंस में उसे पेरू से खेलना है । वहीं कनाडा की टीम कंसास सिटी में मंगलवार को पेरू से और 29 जून को ओरलैंडो में चिली से खेलेगी ।
अमेरिका के 14 स्टेडियम में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें दक्षिण अमेरिका की दस टीमें भाग ले रही हैं ।